आँखों की सेहत पर सुगर और ब्लड प्रेसर का पड़ता है बुरा प्रभाव – नेत्र सर्जन डॉ नदीम अहमद

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है जनता के सुख दुःख में काम आना जनप्रतिनिधि का काम है मैं जनता के लिए हमेशा समर्पित हूँ जनता की सेवा के लिए आँख की बीमारियों से सम्बंधित फ्री मेडिकल कैंप लगवाकर नगर पंचायत क्षेत्र की जनता की सेवा कर मुझे अपार ख़ुशी हुई है –  रवि अग्रवाल

इन्द्रेश तिवारी 

क़स्बा शोहरतगढ़ स्थित बड़ी मस्जिद के निकट मुसाफिर खाने में वृहस्पतिवार को सिद्धार्थ नेत्रालय आंख अस्पताल बढ़नी के द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों महिलाओं और बुजुर्गों ने अपना नेत्र जांच करवाया और दवाओं के साथ ही उन्हें परामर्श भी दिया गया |

क़स्बा शोहरतगढ़ स्थित मुसाफिर खाना में लगे फ्री मेडिकल कैंप में आंखों की परेशानियों से  तीस से साठ साल तक के अधिकतर मर्द और औरत सैकड़ों की संख्या में नेत्र चिकित्सक डॉक्टर नदीम से अपने आखों में होने वाली परेशानियों की जांच कराई और फ्री दवाओं के साथ सलाह भी दी गई।

फ्री मेडिकल कैंप में नगर पंचायत क्षेत्र के बीमार लोगों को बहुत सुविधा हुई। नेत्र चिकित्सक डॉक्टर नदीम अहमद ने बताया कि कैंप के दौरान लगभग दो सौ चालीस से जादा महिला व पुरुषों के आंखों का परीक्षण किया गया है लोगों को दवाएं दी गई हैं ।

नेत्र परीक्षण के दौरान बीस प्रातिशत लोगों में आँखों में दर्द आँखों से पानी गिरने की समस्या के साथ आँखों में मांश पेशियों के बढ़ने की शिकायतें प्रमुखता के साथ सामने आई है | पचास की उम्र पार कर चुके  महिला और पुरुष में मोतियाबिंद की समस्या और कुछ लोगों में सुरुवाती लक्षण मिले हैं और कुछ में यह एडवांस स्टेज में पहुंच गया है जो ऑपरेशन के बाद ही ठीक हो पाएगा।

मेडिकल कैंप के दौरान सिद्धार्थ नेत्रालय के सर्जन ने बताया कि डायबिटीज हमारे शरीर की छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचाता है और उन्हें कमजोर करता है जिससे ब्लड सप्लाई में रूकावट आने लगती है. ब्लड सप्लाई में होने वाली इस दिक्कत का सीधा असर रेटिना पर पड़ता है जिससे मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और अंधेपन का खतरा बढ़ सकता है |

ठीक इसी प्रकार से ब्लड प्रेसर से  उच्च रक्तचाप के दीर्घकालिक प्रभावों के अधीन होने पर,  रक्त वाहिका क्षति (रेटिनोपैथी)  रेटिना में रक्त प्रवाह की कमी से धुंधली दृष्टि या दृष्टि का पूर्ण नुकसान होता है। मेडिकल कैंप के दौरान मो आसिम , नेत्र परीक्षक शुभम सिंह , नवाब khan , वली khan , हाफिज एजाज़ , बाबूजी , सलमान , नौशाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post