रसोई गैस सिलेंडर के दामों मे बृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार पर बोला हमला

एक सप्ताह के भीतर दाम मे कमी नही तो आगामी 13 फरवरी को राजभवन का करेंगे घेराव — डाक्टर चंद्रेश् उपाध्या

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । रसोई गैस सिलेंडर के दामों मे बृद्धि को लेकर जनपद सिद्धार्थनगर के कांग्रेसियो ने शांति पूर्ण ढंग से दर्जन भर प्रतिनिधि मंडल के साथ भारत गण राज्य के महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित जिलाधिकारी म को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के
माध्यम से हमला बोला ।

ज्ञापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय पार्टी के कार्य कारिणी सदस्य एवं लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर चंद्रेश उपाध्याय ने ज्ञापन के अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा होली और पवित्र माह रमजान से पहले 50 रुपये प्रति सिलेंडर कि कीमत दर बढ़ाये जाने से आम आदमी काफी संकट मे आ जायेगा ।

यही नही यह कीमत दर बढ़ाना एक तरह से जन और गरीबों के साथ लूट है ।
उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार एक हफ्ते मे रसोई गैस के सिंले डरों बढ़ी हुइ कीमत को वापस नही लिया गया तो । कांग्रेस के कार्यकर्ता आगामी 13 फरवरी को
राजभवन का घेराव करेंगे ।

क्या है मामला

सिद्धार्थनगर। तेल क्म्पनियों द्वारा त्योहार से पहले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों मे बढोत्तरी कर दी गई है ।घरेलु गैस पर 50 रुपये और व्यवसायिक सिलेंडर मे 350 रुपये की बढ़ो त्तरी की गई है । बुधवार को जारी नई दरों के अनुसार

– 14. 2 किलो ग्राम वाला सिलेंडर अब 1140.50 रुपये मे मिलेगा ।

– छोटू सिलेंडर अब 400.50 रुपये के बजाय 418.50 रुपये मे मिलेगा ।

– 19.50 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 1871.50 के बजाय 2 ,222 रुपये का मिलेगा

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सादिक अली ,अनिल सिंह अन्नू , रंजना मिश्रा , दिवाकर ट्रिपाठी , कृष्ण बहादुर सिंह , सलमान ,सरिता , अकरम सिद्दीकी , सुदामा प्रसाद , अशोक् दुबे , होरी लाल श्रीवास्तव सहित समस्त कांग्रेसी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post