नासिर और जुनैद के हत्यारों को भाजपा सरकार बचा रही – अमर सिंह चौधरी

– 16 दिन बीत गये दो सगे मुस्लिम भाइयों की निर्मम हत्या , भाजपा सरकार कि पुलिस अभी तक जूनेद् और नासिर के हत्यारो तक नही पहुंच पाई

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के लोगों ने शांति पूर्ण ढंग से महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित जिला अधिकारी को एक प्रतिनिधि मंडल के साथ ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन की अगुवाई और मुख्य अतिथि विधान सभा शोहरतगढ़ के पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी रहे ।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 16 दिन बीत गये भाजपा सरकार कि पुलिस अभी तक
जूनेद् और नासिर के हत्यारो तक नही पहुंच पाई । उन्हे भाजपा सरकार बचा रही है ।
जो निंदनीय हैं । लोक तंत्र का हनन है ।

आगे उन्होंने कहा कि हत्या हुए 16 दिन बीत गये लेकिन अभी भी हत्यारे पुलिस के गिरफ्त् से बबाहर हैं । बेखौफ़ टहल रहे है । जबकी इन्हे सलाखों के पीछे होना चाहिये । हत्यारों के घरों पर कब चलेगा भाजप का बुलडोजर ।

विदित हो कि राजस्थान मे दो मुस्लिम सगे भाइयों नासिर और जुनैद की बजरंग दल के हिन्दु आतंकवादियों ने गाड़ी समेत उसी मे जलाकर निर्मम हत्या किये जाने के विरोध मे भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी द्वारा डीएम को ज्ञापन के माध्यम से उक्त बाते कही ।
इस अवसर जिला अध्यक्ष राजेंद्र भारती , शिव चंद्र जिला उपाध्यक्ष , जितेंद्र राना , राम धारी यादव ,अशोक ,रजनीश ,तबारक हुसैन ,इजहार हुसैन सहित आदि लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post