बच्चों के चतुर्दिक विकास मे माताओं की होती है अहम भूमिका: बीपी त्रिपाठी

Democrate 

बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए तथा उन्हें नियमित करने के लिए समय की प्रतिबद्धता होनी चाहिए , बच्चे की अच्छी जानकारी , अच्छा संस्कार होने की अपेक्षा हम सभी रखते है। इस आधुनिकता के दौर में घर पर तथा बाहर बच्चे के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है तथा बच्चों के चतुर्दिक विकास में माताओं की भूमिका अहम मानी जाती है। उक्त बातें दयानन्द एवम आर्यकन्या विद्यालय के प्रांगण में आयोजित मातृ सम्मेलन कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी बीपी त्रिपाठी ने कही।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किशोरावस्था में बच्चे अपरिपक्व होते है इसी समय बच्चो को विशेष देखरेख करने की आवश्यकता है। हमें बच्चों को मानसिक रूप से समझाने , प्रेरित करने व बच्चे के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। कोचिंग और ट्यूशन तो मात्र एक दिखावा है बल्कि स्वाध्याय के लिए अभिभावकों को बच्चे के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों को कक्षा मे पढ़ाए गए विषयों को घर पर पुनरावृति करने के लिए प्रतिदिन प्रेरित करें निश्चित तौर पर बच्चे की उत्तम प्रगति होगी।

बच्चों को समय से विद्यालय भेजे। बाल्यावस्था से ही बच्चों के हरेक क्रिया कलाप पर बारीक निगाह रखें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुनील अग्रहरि ने कहा कि मां और बच्चे के बीच गहरा सम्बन्ध होता है , बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से संवारने में माँ की अहम भूमिका होती है। बच्चों की प्रगति हेतु माताओं को थोड़ा समय देना आवश्यक है।

कार्यक्रम को प्रधानाचार्या श्रीमती शीला पाण्डेय , निवर्तमान सभासद निजाम अहमद आदि ने भी संबोधित किया । विद्यालय के छात्र राम कुमार द्वारा देशगीत की प्रस्तुति ने उपस्थित जनों का मनमोह लिया तथा छात्रा अनामिका मौर्या , सुजैन खान तथा सहरबानो द्वारा मातृ वंदना , मातृ गीत की प्रस्तुति को लोगो ने सराहा।

इस दौरान भाजपा नेता अमित मौर्या , शिवम कौशल , विनोद दिवेदी, अतुल शुक्ला , मनोज त्रिपाठी , कृष्ण मोहन त्रिपाठी , एसपी निगम , राम बरन यादव , लवहर राम , दीपक अग्रहरि , राजेश कुमार , जनार्दन प्रजापति, जैसराम प्रजापति, राम रूप पाण्डेय , वीरेन्द्र पाण्डेय , प्रभू दयाल , राजेश त्रिपाठी, रेणुका श्रीवास्तव , रीता शाही , कृष्णा सैनी, रेशमा रिज़वी, वर्षा वर्मा , नीलम गुप्ता आदि सैकड़ों मातृ शक्तियां मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post