Skip to content

जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । कोतवाली लोटन बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिटपरा मे स्थिति माहद मिफताहुल उलूम मक्तब भिटपरा के प्रांगण मे दिनाक 13 व 14 मार्च 2023 दिन सोमवार और मंगलवार की शाम से दो दिवसीय सालाना इजलास का आयोजन किया गया है ।
उक्त की जानकारी मक्तब के प्रभारी प्रवंधक मौलाना अब्दुल आखिर मक्की ने सोहास बाजार मे एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी । उन्होंने बताया कि यह आयोजन मक्तब के सस्थापक और इलाके मे शिक्षा का अलख जगाने वाले बाबा -ए -कौम मौलाना खलीलुर्रहमान रहमानी रहेमउल्लाह के यादगार मे मक्तब के प्रांगण मे भव्यता से प्रति वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी आयोजित किया गया है ।
उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम कि सदारत व अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद फैसल मक्की , निजामत व संचालन एजाज अहमद सनाबली , और कार्यक्रम कि विधिवत शुरुआतव तेलावाते कलाम -ए- पाक से कारी सईदुर्रहमान फुरकानी करेंगे ।
उन्होंने आगे बताया की कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गई है। जिसमे जनपद और प्रदेश स्तर के मुस्लिम ओलमाओ जैसे मोहम्मद नसीम मदनी , मोहम्मद अहमद फैजी जमील अहमद असरी , अहमद हुसैन फेजी सहित अन्य क्षेत्रीय आलिमों के पहुंचने की उम्मीद है ।
आयोजक मक्की ने समस्त जनों से कार्यक्रम मे सामूहिक तौर पर अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर इजलास का लाभ उठाये ।
error: Content is protected !!