परीक्षा में फेल होने के डर से इंटरमीडिएट की छात्रा ने की खुदकुशी

प्रदेश सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के दौरान व्यवस्था सख्त किए जाने से जहां छात्र अपनी परीक्षा छोड़ रहे हैं वही।दूसरी ओर बड़े पैमाने पर छात्र इस परीक्षा को चुनौती की तरह।स्वीकार करते हुवे दो दो हाथ करने को लगातार प्रयास करते नजर आ रहे है उन छात्रों में कुछ सेंटी भी हो गए हैं।

देवेंद्र श्रीवास्तव

उसका थाना क्षेत्र के करमा गांव में बृहस्पतिवार को सुबह इंटरमीडिएट की छात्रा का कमरे में पंखे से फंदे के सहारे लटका शव मिला। पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर पेपर खराब होने के चलते बेटी के आत्महत्या कर लेने की बात कही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं क्षेत्र में चर्चा के मुताबिक व करमां गांव निवासी नरेंद्र शुक्ल के मुताबिक, उनकी पुत्री सानिया उम्र 16 वर्ष इंटरमीडिएट की छात्रा थी।

उसकी परीक्षा चल रही थी। उसके पेपर खराब होने के कारण वह तनाव में थीं। बुधवार को परीक्षा देकर लौटी और उदास मन के साथ अपने कमरे में चली गई। बृहस्पतिवार को सुबह वह नित्यक्रिया कर फिर कमरे में चली गई। कुछ देर बाद छत में लगे पंखे से फंदे के सहारे सानिया को लटके देखा गया।

सानिया को नीचे उतारकर उसे सीएचसी उसका पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी एसओ रामजी यादव बताया कि सानिया के पिता नरेंद्र शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post