उसका बाजार – बीडीओ ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्या

devendar srivastav 

उसका बाजार सिद्धार्थनगर।स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटकी और चोरई द्वितीय में शुक्रवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना गया। ग्राम पंचायत कटकी में फूलचंद ,इंद्रावती और झीनक आदि ने आवास से संबंधित ,किसान सम्मान निधि और राशन कार्ड की समस्या चौपाल में रखा।वहीं चोरई द्वितीय में राम लगन ,महेंद्र और रूपेश आदि ने किसान सम्मान निधि न आने को लेकर अपनी समस्या जिम्मेदातो के सामने रखी।

चौपाल में विभागीय कर्मचारियो ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर यथाशीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम को खण्ड विकास अधिकारी नीरज कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कटकी और चोरई द्वितीय गाँव में लोगों ने चौपाल के माध्यम से अपनी समस्या रखा है।

जिनके निराकारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित भी कर दिया गया है।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी संजय पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी अलका वर्मा , ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता और कृषि विभाग से अरुण कुमार चौरसिया मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post