बढ़नी – धूम धाम से निकला मारवाड़ी समाज का श्री श्याम निशान यात्रा

media man 

नगर के राणीसती दादी मंदिर से फाल्गुन महोत्सव का निशान यात्रा शुक्रवार को दिन में 10:00 बजे निकल कर नगर भ्रमण करते हुए नेपाल के कृष्णा नगर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 501 निशान श्याम प्रभु के चरणों में समर्पित किया गया।

यात्रा गोला बाजार होते हुए श्री श्याम के भजनों में भक्तगण झूमते हुए स्टेशन रोड से मुख्य मार्ग होते हुए हाथों में निशान लिए हुए प्रभु श्याम का गुणगान करते रंगों से सराबोर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर कृष्णा नगर में जाकर के निशान को श्री श्याम प्रभु के चरणों में समर्पित किया।

आयोजक मंडल के सदस्य विक्रम सिंघल ने बताया कि आज ही के दिन शाम 7:00 बजे से अखंड ज्योति श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में जलाई जाएगी। तथा उसके बाद रात में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जो कि कानपुर से आए हुए गायक द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

श्याम मंडल के सदस्य मनीष सिंघल ने बताया किस शनिवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में शाम 6:00 बजे भंडारे का आयोजन लक्ष्मी किया जाएगा, भंडारे में सभी श्याम प्रेमी सादर आमंत्रित हैं। इस दौरान आकाश कंछल, दीपक खेतान, बाल किशन सिंघल, मदन मोहन अग्रवाल, मनीष बाजोरिया, अरविंद अग्रवाल, जोत अग्रवाल, राम अवतार, रीना सिंघल, आकांक्षा सिंघल, प्रीति केडिया, सुमन सिंघल, एकता कनोडिया रागनी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post