सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा के जवानों ने भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 550(45) के पास ठाकुरपुर गांव के पास तीन तस्करो राजेन्द्र पुत्र रामकुमार, संतोष गौतम पुत्र शेषराम निवासी सेखाजोत व रंजीत चौधरी पुत्र घनश्याम चौधरी निवासी गैजड़ को अवैध रूप से भारत से नेपाल पांच साइकिलो व 08 बोरी गेंहू की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया है।
जब्त किए गए गेंहू के साथ तस्करो को एसएसबी ने सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया है। जब्ती के दौरान सीमा चौकी अलीगढ़वा की पार्टी में सहायक कमांडेंट राजपाल, मुख्य आरक्षी संजीत कुमार रॉय, आरक्षी विवास रजक शामिल रहे।
कार्यवाहक कमान्डेंट राम कृष्ण डोगरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l