Skip to contentपर्व को सकुशल संपन्न के लिए आईजी और कमिश्नर बस्ती ने माहताहतों को दिये शख्त निर्देश
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर मे इस वर्ष कुल 2488 होकिका दहन
होना है । सभी तैयारी पुरी कर ली गई है ।
क्योंकि होलिका दहन के दिन ही 16 जलूश निकाले जाएंगे । अकेले सदर तहसील मे 645 होलिका दहन होना है । होलिका दहन के दिन 6 जलूश निकालें जाएंगे । पर्वों मे खलल डालने वालों को बक्शा नही जायेगा ।
उक्त बातें शनिवार की दोपहर मे पुलिस लाइन सभागार मे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मीटिंग के दौरान आई जी बस्ती आर के भरद्वाज और आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने संयुक्त रूप से कहा ।
उन्होंने सभी महताहतों से होलिका दहन और सबे बारात मे दखल करने वालों को बक्शा नही जायेगा । आप सभी जिम्मेदार अफसर इस बात को सुनिशिचित कर ले । लापारवाही क्षम्य् नही है ।
मीटिंग मे जिला अधिकारी संजीव रंजन पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद
एडीम उमाशंकर एडीशनल एसपी सिद्धार्थ क्षेत्राधीकरी सदर अखिलेश वर्मा , सभी उपजिला अधिकारी गण , सभी थानाध्यक्ष और प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य एल आई यु सहित आई बी आदि के लोग मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!