एसएसबी ने अवैध कटान के सीशम लकड़ी के साथ तीन को पकड़ा

kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी बजहा के जवानों ने गांव भारवलिया के पास तीन अभियुक्त मुनीर आलम पुत्र न्नहा निवासी गोपीजोत, राम कुमार पुत्र शेष नाथ निवासी रामगढ़ एवं विश्वम्भर पुत्र – नारायन निवासी रामनगर थाना- मुहाना को एसएसबी की टीम करवाई करते हुए मौके से 15 सीसम की लकड़ी व कटान से सम्बंधित समान ट्रैक्टर ट्रली सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करते हुए वन विभाग नौगढ़ रेंज के सड्डा चौकी विजय प्रकाश को सुपुर्द कर दिया है।

इस कार्यवाही में सीमा चौकी बजहाँ के पार्टी में उप निरीक्षक मुकेश चौधरी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र मिश्रा, संजय कुमार, राज मंगल यादव शामिल रहे l

कार्यवाहक कमान्डेंट राम कृष्ण डोगरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post