तीन पुश्तों से जिस गड्ढे में घरों से निकलने वाला गंदा पानी जाता था।आज उस गड्ढे को पाटकर अवैध तरीके से प्लांटिंग कर कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा बेचा जा रहा है।लोग इतने दबंग हैं कि उच्च अधिकारीयों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
उक्त बातें तहसील दिवस में शिकायत करने पहुंचे बढ़नी निवासी शाहिद ने बताई।उन्होंने बताया कि दबंगों द्वारा गड्ढे को गाटा संख्या 75 की भूमि के रूप में बेचा जा रहा है जबकि गाटा संख्या 75 अलग भूमि है और गड्ढा गाटा संख्या 94 आबादी वर्ग 6(2) में दर्ज है।
अवैध पर तत्काल कार्रवाई करने वाली योगी जी की सरकार में नगर पंचायत बढ़नी में इतनी छूट कैसे मिल गई।यदि पीडितों की मानें तो जिस गड्ढे को अवैध तरीके से कब्ज़ा कर बेचा जा रहा है।वह गड्ढा आजादी के बाद पहली चकबंदी से ही गड्ढे के रूप में दर्ज है जिसमें दर्जनों घरों का पानी जाता था।
प्रदेश की सरकार जहाँ अवैध कब्जे को लेकर सख्त है वहीँ अधिकारी सुस्त नज़र आ रहे हैं।शाहिद ने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी समेत पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भी की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।आज पुनः तहसील दिवस में शिकायत की गई है।इस दौरान अकबाल,फारूक खान,नागेश्वर आदि मौजूद रहे। बढ़नी के वार्ड नो 11 का मामला बताया जा रहा है |