शासनादेश के मुताबिक निर्विवाद सम्पन्न कराया जाएगा त्योहार : एसडीएम प्रदीप कुमार यादव

 होली में दंगा करा कर नगर पंचायत चुनाव में लाभ लेने के जुगाड़ में हैं राजनैतिक ब्यक्ति 

आज होली व शब ए बारात त्योहारों के मौके पर सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जय राम के नेतृत्व में पुलिस बल ने शोहरत गढ़ में फ्लैग मार्च किया है। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी हाल में कोई जोर जबरदस्ती मनमानी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

विशेष संवाददाता

शोहरतगढ़

होली के परंपरागत और पावन त्यौहार पर इस वर्ष की होली में चुनावी तड़का देखने को मिल सकता है ।
आठ मार्च की होली त्योहार के ठीक बाद नगरीय निकाय चुनाव होने हैं ऐसे समय में इस पवित्र त्योहार को भी लोग ढाल बनाकर वोट बैंक पर निशाना साधने के जुगाड में हैं।

कस्बा शोहरतगढ़ में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी होली के त्योहार की तैयारी के साथ ही एक भव्य जुलूस मस्जिद के रास्ते और रमजान गली से निकालने की तैयारी की चर्चा है जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

जबकि होली के त्योहार में वर्ष 2007 से एक टोली बीस से पच्चीस की संख्या में मस्जिद के रास्ते से होते मास्टर अजीज साहब के घर से मुड़कर सहाबु उस्ताद के चौराहे से मुड़कर भारत माता चौक तक जाती है और समापन हो जाता है। इस बाबत एस डी एम शोहरत गढ़ प्रदीप कुमार यादव ने कहा है कि बिना मेरे आदेश के कोई जुलूस नहीं निकाल सकता है। थाना का रजिस्टर के हिसाब से जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया जाएगा एवं मौके पर प्रतिबंधित मार्गों को सुरक्षा घेरा में लिया जाएगा।

यदि कोई राजनैतिक ब्यक्ति कानून से ऊपर उठकर मनमानी करेगा तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। एसडीएम श्री प्रदीप कुमार यादव ने नगर वासियों को आश्वस्त किया है कि त्योहारों को शासन के मंशा के मुताबिक निर्विवाद – सौहार्दपूर्ण – सकुशल संपन्न कराया जाएगा।

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट आदेश जारी किया है कि प्रतिबंधित मार्गों पर जुलूस- बाजा का आयोजन न हो, एसा कोई भी कृत्य न हो जिससे दूसरे समुदाय को कष्ट पहुंचे। सभी के भावनाओं का सम्मान बना रहे ए स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post