ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक भिड़ी दो लोगों को मौत एक युवक गंभीर रूप से घायल

अभिषेक शुक्ला

भवानीगंज थाना क्षेत्र के डुमरियागंज-चन्द्रदीप घाट मार्ग पर बायताल गांव के पास शनिवार को बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ गई। इसमें दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

क्षेत्र के बायताल गांव निवासी कायम अली के घर शनिवार को लड़की की शादी थी। बारात आने के पूर्व गांव के निजाम (27) पुत्र मंजूर व उनका रिश्तेदार लखनऊ निवासी समीर (21) पुत्र मोतीम मिठाई लाने के लिए भवानीगंज गए थे। वहां से वापस लौटते समय बायताल डिग्री कॉलेज के पास पैदल जा रहे साबिर (30) पुत्र नज़मुद्दीन को बचाने में बाइक उससे टकरा कर बेकाबू हो गई और पास से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ गई।

इसमें पैदल जा रहे साबिर व बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से घायलों को पास के एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया

जबकि निजाम व साबिर को बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिवारीजन उन्हें लेकर बस्ती जा रहे थे कि रास्ते में ही निजाम की मौत हो गई जबकि राहगीर साबिर का इलाज बस्ती में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने बताया कि घायलों को बेंवा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर एक मौत हो गई और दो लोगों को इलाज के लिए बस्ती रेफर कर दिया गया था। इसमें से एक की रास्ते में मौत हो गई।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post