Skip to contentKapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। राजा रतन सेन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बॉसी सिद्धार्थनगर के समाज शास्र विभाग के छात्रों का दल शैछिक यात्रा के लिए प्रबन्धक रानी वसुंधरा के निर्देशन में प्राचार्य प्रो. अधीर गुप्ता द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अधीर गुप्ता ने कहा कि शैछिक यात्रा से व्यक्तित्व का विकास होता है। प्राचार्य ने सुखद यात्रा की मंगल कामना के साथ सभी छात्र छात्राओ को अनुशासन का पाठ भी पढाया।
इस दौरान शैछिक यात्रा के संयोजक डॉ केदार नाथ गुप्ता सह संयोजक डॉ. सुनीता त्रिपाठी, समाज शास्र विभाग के आचार्य, सुरेश, गोपाल तिवारी, कमलदीप, शुधान्शु पान्डेय आदि सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
error: Content is protected !!