पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में सम्मानित किए गए वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दीपक श्रीवास्तव

अंतरराष्ट्रीय प्रेस सलाहकार हैं डॉ दीपक

kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका सभागार तौलिहवा नेपाल के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय अवधी बानी यात्रा कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि व्याख्यान देने गए जिले के ग्राम रमवापुर उर्फ नेबुआ डुमरियागंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार अंतरराष्ट्रीय प्रेस सलाहकार डॉ दीपक श्रीवास्तव को नेपाल सरकार के पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश गुप्ता ने सम्मानित किया।

उक्त कार्यक्रम में डॉ दीपक ने अपने संबोधन में अवधी भाषा को बढ़ावा देने व भारत नेपाल के रिश्ते पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल का रिश्ता सदियों पुराना है दोनों देशों का रिश्ता रोटी बेटी का है।

कार्यक्रम में भारतीय मूल निवासी प्रसिद्ध लेखक/ शिक्षाविद श्याम प्रकाश लाल श्रीवास्तव के तीन पुस्तकों का विमोचन भी हुआ
उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर दीपक के साथ गए संपादक/स्वतंत्र पत्रकार उत्तर प्रदेश डॉ रणधीर सिंह, दीपक चौरसिया, हिमांशु श्रीवास्तव, लेखक जी एच कादिर, पवन यादव, लोमेश पांडेय सहित नेपाल के लेखकों, कवियों समाजसेवियों को भी नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री बृजेश गुप्ता ने अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post