होली मिलन समारोह में आई जी ने पत्रकारों पर बरसाए फूल
शोहरतगढ़ राजस्थान अतिथि भवन में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें आई जी बस्ती मंडल द्वारा पत्रकारों के ऊपर पुष्प वर्षा कर होली की बधाई दी |
इन्द्रेश तिवारी
शोहरतगढ़ विधान सभा से अपना दल एस और भा ज पा गठबंधन उम्मीदवार विधायक विनय वर्मा द्वारा अपने जीत के बाद दुसरे दुसरे होली के पर्व पर होली मिलन कार्यक्रम का शानदार आगाज़ किया गया जिसमें नगर सहित विधान सभा क्षेत्र के कोने कोने से कार्यकर्ता व सुभचिन्तकों के अलावा जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी जिलाधिकारी , पुलिस कप्तान , मुख्य विकास अधिकारी ,मंडलायुक्त बस्ती , कमिश्नर बस्ती उपस्थित हुवे | विधायक द्वारा नगर में दूसरी बार होली मिलन कार्यक्रम का एतिहासिक आयोजन किया गया |
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ की जनता ने जो स्नेह दिया है मै आजीवन ऋणी रहूंगा। शोहरतगढ़ की जनता की मुझसे जो भी अपेक्षाएं मुझसे हैं मैं उसपर खरा उतरने का तनमयता से प्रयासरत रहूंगा ।
उन्होंने कहा कि अब शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहनी सुरु हो गयी है | और सभी का सम्मान होगा । उन्होंने कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं पर पुष्प की वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया और अबीर गुलाल लगाकर होली खेली। कार्यक्रम के दौरान खूब अबीर और गुलाल उड़े।
विधायक वर्मा ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई रवि अग्रवाल को गले से लगकर अबीर डाली और होली की सुभकामनायें दीं इस दौरान रमेश मणि त्रिपाठी , श्यामधानी राही , रत्नेश सोनी , दानिश , हरीश वर्मा, संतोष पासवान , विष्णु सिंह , विजय गुप्ता आदि सहित अपना दल व भा ज पा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।