सिद्धार्थनगर – फंदे से लटका मिला युवक का शव परिवार पर टूटा कहर

अभिषेक शुकला  सिद्धार्थनगर

जोगिया कोतवाली क्षेत्र के कटहना गांव के एक युवक का शव रविवार को बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाल कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्र के कटहना गांव निवासी अनिकेत (20) पुत्र बाढ़ू पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था। वह हाईस्कूल कई साल पहले पास करने के बाद घर की माली हालत ठीक नहीं होने से बाहर कमाने चला गया था। लगभग छह माह पहले वह गांव आया और तब से यहीं पर रह रहा था। शनिवार रात वह भोजन करने के बाद कमरे में सोने चला गया।

रविवार सुबह देर तक सोकर नहीं उठा तो परिवार के सदस्य उसे जगाने गए। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला तो जंगले से झांक कर देखा तो पंखे की कुंडी से गमछा के सहारे से लटक रहा था। यह देख परिवारीजनों के होश उड़ गए। वह रोने लगे। सूचना पर पहुंची जोगिया पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से नीचे उतार कब्जे में ले लिया। जोगिया कोतवाली प्रभारी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post