Skip to content
निज़ाम अन्सारी
शोहरतगढ़। वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़ के मैदान में सोमवार को शुरू हुए दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में पहले दिन केशव दास अयोध्या और टाइगर पहलवान मुजफ्फरनगर के रोमांचक मुकाबला हुआ। दर्शकों ने एक-एक दांव पर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। केशव दास पहलवान अपने दाव के कला बाजी से टाइगर पहलवान को विचलित कर अंत मे धोबी पछाड़ मार कर टाइगर पहलवान को चित कर दिया।
पहला मुकाबला महोबा के बलवंत पहलवान व पन्ना के लाखन पहलवान के बीच हुआ। बलवंत पहलवान को काला जंग दाव से लाखन पहलवान को आसमान दिखाया। गोरखपुर की महिला पहलवान सरिता व बनारस सविता के बीच हुए मुकाबले में सरिता विजयी रही। महेंद्र यादव सैफई और महेश पहलवान चित्रकूट के बीच मुकाबले में महेंद्र यादव विजयी रहे। राकेश पहलवान प्रयागराज और शिव प्रसाद मध्यप्रदेश के बीच मुकाबले में राकेश पहलवान विजयी रहे।
सन्नी पहलवान प्रयागराज और अवधेश पहलवान सिद्धार्थनगर के बीच मुकाबले में सिद्धार्थनगर के अवधेश पहलवान विजयी रहे। शिवदास अयोध्या और राजेश मऊ के बीच मुकाबले में शिवदास विजयी रहे। जम्मू कश्मीर के रिजवान गिरी पहलवान और मुन्ना टाइगर राजस्थान के बीच मुकाबले में जम्मू के पहलवान रिजवान गिरी विजयी रहे। नेपाल के पहलवान लक्की और सोनू राजस्थान के बीच मुकाबले में लक्की पहलवान विजयी हुए। अशोक दास अयोध्या और राजेश कानपुर के बीच मुकाबले में अशोक दास विजयी रहे। वही टाइगर पहलवान मुजफ्फरनगर ने आलओबर चैलेंज कर दिया।
इसमें अयोध्या के पहलवान केशवदास ने हाथ मिलाते हुए चैलेंज को स्वीकार किया। देखते ही देखते अखाड़े में अपने दाव पेच की कलाबाजी से टाइगर पहलवान को चित कर दिया। सदर विधायक श्यामधनी राही, राजा योगेंद्र प्रताप सिंह और अयोध्या के हनुमान गढी के महंत बलराम दास कुश्ती दंगल का उद्घाटन किया। इस दौरान सूर्य प्रकाश पाण्डेय, संतोष पासवान , अनिल अग्रहरि , भीम चौधरी , संजय पाण्डेय, श्यामसुंदर चौधरी, संजय दूबे, धनंजय सिंह, भीम चौधरी, शैलू सिंह, गंगा मिश्रा, रमेश मणि त्रिपाठी, पदमाकर शुक्ला, रोशन श्रीवास्तव सहित आदि लोग रहे।
error: Content is protected !!