

शोहरतगढ़। वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़ के मैदान में सोमवार को शुरू हुए दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में पहले दिन केशव दास अयोध्या और टाइगर पहलवान मुजफ्फरनगर के रोमांचक मुकाबला हुआ। दर्शकों ने एक-एक दांव पर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। केशव दास पहलवान अपने दाव के कला बाजी से टाइगर पहलवान को विचलित कर अंत मे धोबी पछाड़ मार कर टाइगर पहलवान को चित कर दिया।
पहला मुकाबला महोबा के बलवंत पहलवान व पन्ना के लाखन पहलवान के बीच हुआ। बलवंत पहलवान को काला जंग दाव से लाखन पहलवान को आसमान दिखाया। गोरखपुर की महिला पहलवान सरिता व बनारस सविता के बीच हुए मुकाबले में सरिता विजयी रही। महेंद्र यादव सैफई और महेश पहलवान चित्रकूट के बीच मुकाबले में महेंद्र यादव विजयी रहे। राकेश पहलवान प्रयागराज और शिव प्रसाद मध्यप्रदेश के बीच मुकाबले में राकेश पहलवान विजयी रहे।
सन्नी पहलवान प्रयागराज और अवधेश पहलवान सिद्धार्थनगर के बीच मुकाबले में सिद्धार्थनगर के अवधेश पहलवान विजयी रहे। शिवदास अयोध्या और राजेश मऊ के बीच मुकाबले में शिवदास विजयी रहे। जम्मू कश्मीर के रिजवान गिरी पहलवान और मुन्ना टाइगर राजस्थान के बीच मुकाबले में जम्मू के पहलवान रिजवान गिरी विजयी रहे। नेपाल के पहलवान लक्की और सोनू राजस्थान के बीच मुकाबले में लक्की पहलवान विजयी हुए। अशोक दास अयोध्या और राजेश कानपुर के बीच मुकाबले में अशोक दास विजयी रहे। वही टाइगर पहलवान मुजफ्फरनगर ने आलओबर चैलेंज कर दिया।
- सिद्धार्थनगर – फंदे से लटका मिला युवक का शव परिवार पर टूटा कहर
- मोदी की आर्थिक नीतियों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भरके बैंकों पर प्रदर्शन