मोदी की आर्थिक नीतियों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भरके बैंकों पर प्रदर्शन

ज़ाकिर खान 

सिद्धार्थ नगर 06 मार्च / देश में गहरे आर्थिक संकट के समय में भाजपा सरकार द्वारा देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेचने और एस बी आई एवं एल आई सी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को अडानी समूह मे निवेश करने के लिए मजबूर किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर ब्लाक स्तरीय विरोध प्रदर्शन के तहत सोमवार को जनपद के बांसी ब्लाक के गोल्हौरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक सहित जनपद के दर्जन भर से अधिक बैंकों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया

जिला महासचिव कृष्ण बहादुर सिंह के नेतृत्व में, खुनियांव ब्लाक के बढया स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर खुनियांव ब्लाक अध्यक्ष मैनुद्दीन के नेतृत्व में एवं डुमरियागंज ब्लाक के बयारा स्थित बड़ौदा युपी बैंक पर डुमरियागंज ब्लाक अध्यक्ष मुकेश चौबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर शाखा प्रबंधक के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से अपने चहेते कुछ चुनिंदा पुंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के कारण देश की डूबती अर्थव्यवस्था और एल आई सी एवं भारतीय स्टेट बैंक में लाखों खाता धारकों एवं निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए डूबने के कगार पर हैं और भाजपा सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी के लोग एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे हम इसके खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहेंगे।

इस अवसर पर बयारा डुमरियागंज में जिला कोषाध्यक्ष रियाज मनिहार, अख्लाक अहमद, विनोद मौर्या गोल्हौरा बांसी में राजन श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी, बृजभान यादव बढया खुनियांव में रामसहाय प्रधान, भीखुल्लाह, बिफई पासवान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post