नवनिर्मित पुलिया में घुसे बाइक सवार की मौत

अभिषेक शुक्ला

डुमरियागंज ।  बीते रविवार की देर शाम डुमरियागंज चंद्री घाट मार्ग के भवानीगंज थाना क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार युवक नवनिर्मित पुलिया में जा घुसे जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई उक्त मार्ग पर उपरोक्त गांव के समीप पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है

जिससे आने जाने के लिए बाईपास बनाया गया है ऐसे में उक्त मार्ग से घनश्याम नाथ सोनू और महेंद्र नाथ निवासी फुलवरिया थाना उसका अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे पुलिया निर्माण की जानकारी ना होने से इनकी मोटरसाइकिल मिट्टी में नाचती हुई नवनिर्मित पुलिया में जा गिरी

जिससे मोटरसाइकिल पर सवार उक्त युवक बुरी तरह घायल हो गए घायल अवस्था में पड़े युवकों पर नजर राहगीरों की पड़ी तो उनके द्वारा मामले की जानकारी भवानीगंज पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष भवानीगंज शिवनारायण सिंह अपने पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीमा भेजा गया जहां डाक्टरों ने महेंद्र नाथ को मृत घोषित कर दिया

इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव नारायण सिंह ने बताया कि सभी को इलाज के लिए भेजा गया था जिसमें एक की मृत्यु हो गई जिसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post