Skip to content
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़। वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़ के मैदान में दो दिवसीय आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल के दूसरे दिन मंगलवार लाठी बाबा पहलवान अयोध्या और सोनू राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों के बीच हुए कुश्ती का एक-एक दांव देखकर दर्शकों ने ताली बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
लाठी बाबा पहलवान ने अपने काला जंग दाव से सोनू पहलवान को चित कर दिया। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने उत्तर प्रदेश के केशरी जितेंद्र को विजयी होने पर चाँदी का गदा और 51 हजार इनाम देकर सम्मानित किया। इन्होंने कानपुर के कल्लू पहलवान को टक्कर देकर आसमान दिखाया था।
पहला मुकाबला बली बहादुर थापा नेपाल और राजस्थान के शमशेर के पहलवान के बीच हुआ। बली बहादुर थापा पहलवान ने धोबी पछाड़ा दाव खेलकर शमशेर पहलवान को पटखनी दी। पंजाब के पहलवान अर्पित व गाजीपुर देवा के बीच हुए मुकाबले में अर्पित विजयी रहे। अयोध्या के बलिराम और गोरखपुर के पहलवान राहुल बीच मुकाबले में बलिराम विजयी रहे। प्रयागराज सन्नी पहलवान और आनंद गाजीपुर के बीच मुकाबले में आनंद पहलवान विजयी रहे।
नीतीश गाजीपुर और सिद्धार्थनगर अभिषेक के बीच मुकाबले में नीतीश विजयी रहे। सिद्धार्थनगर लालजी मिश्रा और महेश चित्रकूट के बीच मुकाबले में लालजी मिश्रा विजयी रहे।गोरखपुर के आशीष और अयोध्या के अशोक के बीच मुकाबले में अशोक विजयी रहे। पंजाब के विक्की पहलवान और सहारनपुर परबेज के बीच मुकाबले में विक्की पहलवान विजयी हुए।
मुजफ्फरनगर बल्लालदेव और अयोध्या के शिवदास के बीच मुकाबले में शिवदास विजयी रहे। वही राजस्थान के सोनू पहलवान ने सुबह से ही आलओबर चैलेंज कर दिया। इसमें अयोध्या के लाठी बाबा ने हाथ मिलाते हुए चैलेंज को स्वीकार किया। देखते ही देखते अखाड़े में अपने दाव पेच की कलाबाजी से टाइगर पहलवान को चित कर दिया।
इस दौरान सूर्य प्रकाश पाण्डेय, संजय पाण्डेय, श्यामसुंदर चौधरी, संजय दूबे, धनंजय सिंह, सन्तोष पासवान, साधना चौधरी, गंगा मिश्रा, सीओ जयराम, डुमरियागंज सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ गुप्ता, डॉक्टर पवन मिश्रा, भीम चौधरी, शैलू सिंह, गंगा मिश्रा, मनोज बाबा, रमेश मणि त्रिपाठी, पदमाकर शुक्ला, रोशन श्रीवास्तव सहित आदि लोग रहे।
error: Content is protected !!