देश में ही नहीं, विदेश में भी लोकप्रिय हो रहे जन औषधि केंद्र – सासद पाल

जन् औषधि केंद्र से आम जन को मिलेगा सीधा लाभ – डाक्टर एस के पटेल

जाकिर खान / आर वरुण

सिद्धार्थनगर । प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (पीएमबीजेके) अब देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। पूरी दुनिया का विश्वास अब भारतीय जनऔषधि में पहले से काफी अधिक बढ़ गया है। ग्लोबल साउथ यानि विकासशील देशों में भी ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ के प्रति लोगों के बीच रुचि काफी बढ़ गई है।

उक्त बातें मंगलवार कों सीएचसी उसका क्षेत्र अंतर्गत आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र सजनी मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसका द्वारा आयोजित जन औषधि दिवस के उद्घाटन अवसर के मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसदी क्षेत्र के लोक प्रिय सासद जगदम्बिका पाल ने कहा । विधिवत रीति रीवाज से केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन पाल ने किया ।

उन्होंने उद्घाटन के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जन औषधि के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक वर्ष 7 मार्च को ”जन औषधि दिवस” मनाया जाता है। इस बार भी देश में 5वां ‘जन औषधि दिवस’ मनाया जा रहा है ।

ब्इसी क्रम में 1 मार्च से 7 मार्च तक पूरे देश में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार का थीम ‘जन औषधि सस्ती भी अच्छी भी’ रखा गया है ।

उन्होंने कहा कि देशभर में 10 हजार जनऔषधि केंद्र खोले जाने की योजना है । यही कारण है कि केंद्र सरकार ने इस साल के आखिर तक देश भर में 10 हजार प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल, देशभर में 9 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र मौजूद हैं । यहां 50 से 90 फीसदी तक दवाइयां मिलती हैं सस्ती । देश में मौजूद 9 हजार से अधिक जन औषधि केंद्रों पर वर्तमान समय में 50 से 90 फीसदी तक दवाइयां सस्ती मिलती हैं।

इसी क्रम मे समुदायिक स्वाशथ्य केंद्र उसका के अधीक्षक डाक्टर एस के पटेल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसे जनता को सीधा लाभ मिलेगा । ये दवाएं गुणवत्ता के लिहाज से बेहतरीन और असरदार होती हैं। यही बड़ी वजह है कि लोग इन जन औषधि केंद्रों पर जाते हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार , सामुदायिक स्वाशथ्य केंद्र अधीक्षक डाक्टर एस के पटेल , पूर्व चेयर मैन नपा तेतरी के एस पी अग्रवाल , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अतहर उजेर , सीएचओ सीमा भारती , ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर कृष्ण मोहन पांडेय , एल्टी बृजेश सिंह सहित आम जनता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post