Skip to contentअभिषेक शुक्ला
शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के बरगदवा करौंदा मार्ग नेशनल हाईवे 730 पर शुक्रवार शाम एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट जाने से दर्जन भर लोगों को चोट आई है।
सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।
क्षेत्र के ससना गांव निवासी अनिल कुमार के पुत्र का मुंडन संस्कार कराने के लिए शुक्रवार को पलटा देवी जा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही बरगदवा चौराहे के पास पहुंचे थे कि पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।
स्थानीय ग्रामीण द्वारा मौके पर पहुंच पिकअप के अंदर से लोगों बाहर निकाला गया।
हादसे में पिकप सवार उर्मिला (36) पत्नी राम लखन, राकेश: (49), चन्द्रदीप, लीचा (55) पत्नी हरिराम, मुन्नी (35) पत्नी प्यारेलाल, सुनीता 48 वर्ष बिसंभर, राज 7 वर्ष , . राधिका, उर्मिला, प्रमिला, सुभावती और सीमा सहित अन्य घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का उपचार किया गया। इस संबंध में चिल्हिया एसओ शिवधारी ने बतायां कि पिकअप, में सवार कई लोगों को चोट आई है। इसमें से चार लोग गंभीर घायल है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
error: Content is protected !!