Skip to content
Devendra Srivastav
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।कस्बा के रेहरा बाजार स्थित गांधी चबूतरा मैदान में गुरुवार को उoप्रo उद्योग व्यापार
प्रतिनिधि मंडल के स्थानीय नगर इकाई के तत्वधान में रंगारंग कार्यक्रमो के बीच होली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन नगर इकाई के संरक्षक संदीप खेतान के कर कमलों फीता काटकर किया गया।तत्पश्चात व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष दिनेश मोदनवाल और प्रभारी अधिशाषी अधिकारी विंध्याचल द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर क्रमशः पुष्प माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से रंगारंग कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।माँ सरस्वती और गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद बारी बारी स्थानीय कलाकारों यथागायकों,वादकों,मिमिक्री एवं डांसरों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का मंच पर शानदार प्रदर्शन कर लोगो का मन मोहा।
इस कड़ी में रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत जबाबी बिरहा से हुआ।जिसमें बनारस से आयी बिरहा गायिका कविता यादव और रामा यादव ने काफी देर तक अपनी जबाबी बिरहा के माध्यम से दर्शकों और स्रोताओं को ध्यान खींचे रखा।इसके बाद सागर मयूर आर्ट्स की तरफ से राधा-कृष्ण के ब्रज की होली का अभिनय और होली गीत गाकर दर्शकों को काफी देर तक आकर्षित किया ।
इसके बाद क्षेत्रीय कलाकारों में अंजली शुक्ल ने कई भजन और होली गीत गाकर अपनी कर्णप्रिय आवाज का जादू बिखेरा और मीठी आवाज से स्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।कार्यक्रम की इसी कड़ी में क़स्बा निवासी बैजनाथ ने भक्ति गीत ,होली गीत के जरिये लोगों के बीच समां बाँधा तो मिमिक्री कलाकार शिवम् गुप्ता ने कई सिनेमा कलाकारों की आवाज निकाल लोगो को हँसने पर विवश कर दिया।
क्षेत्रीय कलाकारों ने अपने अपने कला क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों और स्रोताओं से भरे खचाखच पंडाल में कार्यक्रम के अंत तक बाँधे रखा। दोपहर बाद से देर रात्रि लगभग 12 बृजे तक चले इस भव्य कार्यक्रम के दौरान कलाकारों और दर्शकों/स्रोताओं के बीच जमकर अबीर गुलाल और रंगों की बौछार हुई।
मंच से लेकर पाण्डाल तक हर सख्स रंगों से साराबोर दिखा।इस होली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्र के प्रतिभावान काव्य रचना,लेखन,गायन व नृत्य आदि क्षेत्र के कलाकारों और समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मंच पर सम्मान पाने वाले समाजसेवी श्रीधर पाण्डेय ने कार्यक्रम आयोजक मण्डल की सराहना करते हुए कहा कि उसका जैसे छोटे और ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।बशर्ते उनकी पहचान कर समय समय पर ऐसे कार्यक्रमो/आयोजनों पर मंच देकर उत्साहवर्द्धन करने की जरूरत है।उन्होंने होली मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह को आयोजित करने वाले उoप्रo उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के स्थानीय इकाई की
सोंच और उसके कार्यक्रम को मूर्तरूप देने तक में विशेष सहभागी समाजसेवी फूलचन्द सहानी के जीवट भरे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से न सिर्फ समाज में आपसी सदभाव,भाई चारा और सौहाद्र की भावना बलवती होती है बल्कि लोकल की प्रतिभाओं को भी अपने हुनर को निखारने और साबित करने का बेहतर मंच मिलता है।समारोह के क्रम में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अनूप छापड़िया एवं निर्मल छापड़िया व व्यापार व आयोजन समिति द्वारा पत्रकार रूपेश
सिंह, धर्मेन्द्र पाण्डेय, मनीष जायसवाल , अनन्त मिश्र,अश्वनी मिश्र,पिन्टू दुबे,पवन जायसवाल,सागर मयूर आर्ट्स से कलाकारों ,बाबू आर्ट से शिवम गुप्ता,रामा यादव, कविता यादव आदि दर्जन भर लोगों को अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन रूद्र उत्कर्ष शुक्ल ने किया।इस मौके पर सुरेश यादव, अयोध्या साहू,यद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, नगर अध्यक्ष दिनेश मोदनवाल, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरासिया, संरक्षक
संदीप खेतान, वरिष्ठ महामंत्री विभूति अग्रहरि, , मंत्री अनूप मोदनवाल,
संरक्षक देवेंद्र अग्रगरि, उपाध्यक्ष गयादीन साहू ,उपाध्यक्ष दिनेश
पटवा ,संरक्षक गोपाल अग्रहरि ,अग्रहरि, दयाराम लोधी,रविन्द्र कुमार अग्रहरि, संदीप खेतान, अनिल मोदनवाल,अयोध्या साहू,दिलीप अग्रहरि शम्भू प्रसाद अग्रहरि,सुमन्त आर्य, लक्ष्मी सहानी, रविकांत अग्रहरि,रियाज अहमद, विजय अग्रहरि, आदि उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!