कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसबीआई शाखा प्रबंधक संतोष जायसवाल को सौंपा

देवेंद्र श्रीवास्तव

उसका बाजार : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष गुल मोहम्मद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसबीआई शाखा प्रबंधक संतोष जायसवाल को सौंपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों में भी निवेश के धन पर घाटा का संकट मंडरा रहा है़।

इन संस्थानों में देश के करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के खून-पसीने कमाई लगी हुई है उन्हें किसी भी स्थिति में किसी व्यक्ति हाथों में नहीं जाना चाहिए।कांग्रेस पार्टी को हमेशा देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हितों की पक्षधर बताते हुए इन वर्गों के हितों के साथ किये जाने वाले कुठाराघात को रोकने का अनुरोध किया गया है़।ज्ञापन देने वालों में शकील अहमद अंसारी, रामकरन ,दिवाकर त्रिपाठी ,जावेद सिद्दीकी ,मोती ,नागेंद्र पांडेय ,कमरुद्दीन आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post