मोदी की आर्थिक नीतियों के विरोध में विरोध में 13 मार्च को लखनऊ में राजभवन मार्च में भाग लेंगे जनपद के पांच सौ कांग्रेस कार्यकर्ता

इन्द्रेश तिवारी 

सिद्धार्थ नगर 11 मार्च / अडानी के पक्ष में भाजपा सरकार की क्रोनी कैपटिलिज्म नीति के विरोध में आगामी 13 मार्च को कांग्रेस पार्टी द्वारा लखनऊ में राजभवन मार्च में जनपद से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण तैयारी बैठक संपन्न हुई।

बैठक में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि देश आर्थिक तबाही के कगार पर खड़ा है और अडानी एल आई सी एवं एस बी आई के लाखों खाता धारकों एवं निवेशकों का हजारों करोड़ रुपए हड़पने की फिराक में हैं इसके विरोध में आगामी 13 मार्च को लखनऊ में राजभवन मार्च में भाग लेने के लिए जनपद से 500 कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे।

जिला प्रवक्ता सादिक अहमद एवं सचिव सुदामा प्रसाद ने कहा कि 13 मार्च को राजभवन मार्च में जनपद से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लखनऊ ले जाने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष रियाज मनिहार, अखलाक अहमद, जितेन्द्र धर द्विवेदी, उमाशंकर कसौधन, अकरम अली, अखलाक आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post