Skip to content
अभिषेक शुक्ला
सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के श्यामनगर मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने बच्चे के इलाज के नाम पर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर रुपये मांगने और धमकी देने का आरोप लगाया है। उसने सदर थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
बांसी कोतवाली क्षेत्र के श्यामनगर मोहल्ला निवासी सुशील सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पांच माह की बच्ची रिमझिम की तबीयत चार मार्च को खराब हो गई थी। वह उसे लेकर जिला अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में पहुंचा। वार्ड में पहुंचे तो मौजूद स्टाफ नर्स और स्वास्थ्यकर्मी की ओर से डॉक्टर के न होने की बात कही गई।
इलाज करने के लिए कहा गया तो आठ हजार रुपये की मांग की गई। इस पर विरोध किया तो उन्होंने कहा कि बिना रुपये का इलाज नहीं होता है। इसका विरोध किया तो जाने से मारने की धमकी देते हुए डिस्चार्ज कर दिया। बच्ची की हालत दयनीय थी। उसे लेकर गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा हूं। उसने स्वास्थ्य कर्मियों पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
error: Content is protected !!