बांसी की जनता ने इदरीस पटवारी के रूप में एक हीरा चुना है इसे सजो कर रखने की आवश्यकता है , एक भाई एक बेटे के रूप में इनका परिवार बांसी की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहा है – लाल जी यादव
डॉ शाह आलम
बांसी क़स्बा स्थित महामाया चंगेरा मैरेज हाल में होली मिलन एवं शबे बारात मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया | नगर पालिका परिषद बांसी अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी एवं समाज वादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव चमन आरा ने बांसी की सम्मानित जनता को होली के पावन पर्व पर गुलाल लगाकर हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित किया है।
होली मिलन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनधियों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित भी बड़े पैमाने पर जुटी रही | इस दौरान इदरीश पटवारी ने कहा कि जो विश्वास और भरोषा पिछले पंद्रह वर्षों से जनता ने उनके परिवार पर किया है उनका मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ | होली का रंग बिरंगा त्यौहार अपने आप में सामाजिक समरसता का एक सागर है लोग एक दुसरे की कमियों , गलतियों , जलन व बिना भेदभाव के लोगों को रंगों के माध्यम से एक करती है इसमें सब गिले शिकवे दूर हो जाते हैं |
इसके पहले पटवारी परिवार की तरफ से शब ए बारात के मौके पर नगर वासियों को शुभकामनाएं दिया गया था। बांसी नगर पालिका परिषद के इतिहास में बतौर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कमान संभालें हुए मोहम्मद इद्रीस राइनी एवं पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चमन आरा हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक अब तक साबित हो रहे हैं।
जिसकी पूरे जनपद में सराहना होती रहती है। मोहम्मद इद्रीस राइनी पटवारी ने हमेशा जनता की सेवा करते रहने का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर पूर्व लोक सभा सदस्य मशहूर कवि दीपक, पूर्व विधायक लाल जी यादव, श्री राम सोनी के साथ बांसीकी हजारों सम्मानित लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।