Skip to content
मीडिया मैन
बढ़नी सिद्धार्थ नगर । आल इंडिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी कमेटी बढ़नी द्वारा कस्बे के जीएफसी होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आल इंडिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी कमेटी के गठन का मुख्य उद्देश्य लोगों को सामाजिक , आर्थिक व शैक्षिक रूप से जागरूक करने के साथ ही उन्हें बढ़ावा देना है।
रविवार को उक्त कार्यक्रम में आए राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी महमूद अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि आल इंडिया मुस्लिम हलवाई बिरादरी कमेटी का गठन उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था। कहा कि मुस्लिम हलवाई बिरादरी सामाजिक , आर्थिक तथा शैक्षिक रुप से काफी पिछड़ी हुई है , बिरादरी के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होकर रहने व जागरूक होने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमारी बिरादरी के लोग मुख्य रुप से व्यापार से जुड़े रहें इसलिए सामाजिक व विशेष कर शैक्षिक रुप से पिछड़े रहे अब इस कमी को हमें एकजुट होकर दूर करना है जिससे हमारे घरों के बच्चे भी ऊंची तालीम हासिल कर देश और दुनिया में नाम रोशन कर सकें।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी महमूद समी , अब्दुल करीम , मो इरफान , जमाल अहमद , मो अख्तर , हाजी मोहर्रम अली , शाहिद आलम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।
error: Content is protected !!