Skip to content
![](https://kapilvastupost.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-13-at-7.14.11-AM-800x445.jpeg)
सिद्धार्थनगर, भानू गुट के कार्यकर्ताओं ने सात सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम शोहरतगढ़ को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश सचिव ने कहा कि सी.एम के सख्त निर्देश के बावजूद भी राजस्व विभाग के अधिकारियों की उदासीनता कम नहीं हुई है।
तमाम ग्राम सभाओं के सरकारी जमीन भू -माफियाओं के चंगुल से अछूता नहीं है। तहसील अध्यक्ष रामवृक्ष चौधरी ने कहा कि सप्लाई इंस्पेक्टर के मिलीभगत से तमाम कोटेदारों द्वारा घटतौली के साथ किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिस पर सरकार लगाम लगाने में असमर्थ है और एसडीएम शोहरतगढ़ को संबोधित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग किया गया |
जिसमें ग्राम भटौली तप्पा घोष में स्थित गाटा संख्या 215 खातेदार श्यामनरायन के नाम खतौनी में दान पत्र के आधार पर दर्ज है बावजूद विपक्षी द्वारा दखल दिया जा रहा है जिसे कब्जा दिलाया जाए। ग्राम इटवाभाट एवं जमुनी के सरकारी जमीनों पर अनाधिकृत मकान बनाकर कब्जा किया गया है जिसे न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराकर हटाया जाए।
शोहरतगढ़ तहसील के तमाम मैरूंड ग्रामपंचायतों के लाभार्थियों को कृषि निवेश अनुदान की धनराशि नहीं दिया गया है जिसे अविलंब दिलाया जाए। तमाम गरीब एवं पात्र लाभार्थियों का नाम राशनकार्ड सूची में जोड़ा जाए। ग्राम संतोरी टोला पिपरी में गांव के पश्चिम मंगरू के खेत के बगल नाला पर बनवाया गया पुल मानक के विपरीत एवं अधूरा है जिसकी जांच कराकर दुरूस्त कराया जाए और ग्राम पिपरी में बने पंचायत भवन में लगाए गए दरवाजा एवं खिड़कियों की जांच कराकर मानक के अनुसार लगाया जाए। शोहरतगढ़ तहसील के तमाम ग्रामसभाओं में कोटेदारों द्वारा घटतौली के साथ भारी धांधली की जा रही है जिस पर रोक लगाया जाए। मांगें पूरी न होने पर भारतीय किसान यूनियन ने शोहरतगढ़ तहसील में भारी आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है जिसमें प्रदेश सचिव श्रवण कुमार कश्यप, महेंद्र तिवारी, हरी प्रसाद, बीरबल, चिनीब, राजेन्द्र,आरती,मीना,रामरती,श्यामकली सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
error: Content is protected !!