सिद्धार्थनगर – चेक लेकर भटक रहा शौचालय योजना का लाभार्थी

अभिषेक शुक्ला 

सिद्धार्थनगर। बर्डपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदी के टोला अहिरौली निवासी राम नेवास स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कराया है। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव की ओर से 12 हजार रुपया का चेक लाभार्थी को आठ जनवरी को दिया गया। खाते में धनराशि न होने के बाद भी चेक थमा दिया गया। अब तक लाभार्थी चेक लेकर ब्लॉक व बैंक का चक्कर लगा रहा है। भुगतान न होने से राम नेवास परेशान हो गया है।

पीड़ित राम नेवास ने बताया कि बैंक पर कई बार चेक भुगतान के लिए गया। बैंक कर्मियों की ओर से कभी खाते में पैसा नहीं तो कभी खाते पर रोक लगी होने की बात बताई जा रही है। इससे चेक भुगतान नहीं हो पा रहा है। प्रधान और सचिव से पूछने पर सटीक उत्तर नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा थक हार कर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की, इसके बाद भी निराकरण नहीं हो पा रहा है।

पूर्व सचिव व प्रधान पर दर्ज हो चुका है मुकदमा विकास खंड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बरगदी में बिना शौचालय बने सरकारी धन का बंदर बाट करने के मामले में ग्राम पंचायत बरगदी के पूर्व सचिव भानु प्रताप सिंह और पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार के खिलाफ चार फरवरी को जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श के निर्देश पर एडीओ पंचायत रामप्यारे ने कपिलवस्तु कोतवाली में 48 लाभार्थियों का 5.76 लाख सरकारी धन के गमन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बर्डपुर के कई ग्राम पंचायतों में शौचालय की धनराशि में धांधली बरती गई है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
05:03