सिद्धार्थनगर। सशत्र सीमा बल 43वी वाहिनी द्वारा विभिन्न गांवों से चयनित 20 छात्रों के लिए आयोजित 10 मार्च से 16 मार्च तक के 7 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान दिनांक मंगलवार को महानिदेशक व अन्य वरिष्ट अधिकारियों के द्वारा सीमावर्ती छात्रों के साथ बल मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली में परिचय व संवाद किया गया।
सभी छात्रों के परिचय के उपरांत महानिदेशक द्वारा छात्रों को स्मृति स्वरुप भेंट प्रदान किया गया, तत्पश्चात महानिदेशक एवं अन्य वरिष्ट अधिकारियों द्वारा छात्रों के साथ वार्तालाप किया गया।
जिसमें विनय पटेल ग्राम रक्सेल एवं संजय गौतम ग्राम पिपरहवा ने 43वी वाहिनी एस.एस.बी के द्वारा अन्तरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के साथ – साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में किये जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों के साथ भाई चारे का वातावरण स्थापित करने एवं एस.एस.बी के सहयोग से सीमावर्ती युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में प्राप्त हो रहे अवसर के बारे में बताया। तत्पश्चात महानिदेशक द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया तथा सभी छात्रों के साथ सामूहिक छायाचित्र लिया गया I
बताते चलें कि एस एस बी द्वारा छात्रों का भ्रमण बिलकुल मुफ्त जिसमें कक्षा 11 के छात्रों की प्रमुखता रही |