Skip to contentमधवापुर कला में सालाना अंजुमन व् इजलासे आम कार्यक्रम रात्रि सोमवार में किया गया जिसके मुख्य अतिथि मदरसा इस्लामिया खैरुल उलूम के नाजिम अब्दुल लतीफ, सदर मदरिस मौलाना सफातउल्लाह साहब रहे स्कूली बच्चों के द्वारा हम्द पाक नातसरीफ से शुरुआत किया गया |
खुत्बा मौलाना मुस्ताक अहमद फलाही साहब ने तालीम की अहमियत क्या है विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया | उसके बारे में दूर से आए हुए लोग व स्कूली बच्चों के मौजूद अभिभावक को तालीम क्या है हमारे बच्चे पढ़ लिखकर तालीम हासिल करेंगे तो उसे हमारी समाज में हमारे घरों में दिनदारी का रुतबा पैदा होगा |
आज हमारा समाज अपने रुतबे को अपने अहमियत को भूल चुका है आज हमारे मासरे में एक बहू की अहमियत क्या होती है इसका हुकुम क्या है इसके बारे में बताया गया आजकल तो कुछ लोगों ने अपने घर के बहुओं को नौकरानी समझ कर बैठे हैं उन्हें सताया जा रहा है प्रताड़ित किया जा रहा है ऐसा नहीं होना चाहिए हमारा इस्लाम यह नहीं सिखाता
error: Content is protected !!