Skip to content
इंद्रेश तिवारी
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र सिद्धार्थनगर, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के समन्वय से शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के तत्वाधान मे Y20 जागरुकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे विषय “भाविष्य मे कार्य का स्वरुप: उद्योग 4.0, नवाचार एवं 21वीं सदी कौशल” पर निबन्ध लेखन/वाकाथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.ए.के. सिंह अर्थशास्त्र विभाग, प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश बताया गया तथा औपचारिक रूप से प्रतियोगिता की शुभारम्भ की घोषणा की गयी।कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कुलदीप यादव, बलवंत यादव, रुपेश मिश्र ने किया।
इस दौरान डॉ. धर्मेन्द्र सिंह जन्तु विज्ञान विभाग, डॉ. आर के सिंह भौतिक विज्ञान विभाग एन. एस. एस. अधिकारी, श्री मनीष कुमार मिश्र राजनीति विभाग, रोहिणी त्रिपाठी विभाग, मुख्य नियंता मेजर मुकेश कुमार के साथ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक अजय कुमार गुप्त, सनूप कुमार, रामस्वरुप आर्य सहित तमाम युवाओं की उपस्थिति रही।
निबंध प्रतियोगिता मे छात्रा वर्ग मे शिवपति महाविद्यालय शोहरतगढ़ की बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा आनंद ज्योति गिरि तथा छात्र वर्ग मे भी शिवपति महाविद्यालय का बी. ए. प्रथम वर्ष का छात्र आदित्य चौधरी का चयन हुआ। चयनित छात्र एवं छात्रा आगामी 6 अप्रैल 2023 को आई.आई.टी. कानपुर मे आयोजित सेमिनार मे प्रतिभाग करेंगे।
error: Content is protected !!