तुलसियापुर – फैसल एकेडमी महोत्सव में छात्र- छात्राओं के प्रतिभा की दर्शकों ने की खूब सराहना

मीडिया मैन

परसा तुलसियापुर चौराहा के फैसल एजुकेशनल एकेडमी ने विद्यालय के 26 वर्ष पूरा होने पर फैसल महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया।छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वाहवाही बटोरी।

बच्चों की प्रस्तुतियों को लोगों द्वारा खूब सराहा किया गया। छात्र-छात्राओं ने छोटा बच्चा जान के न कोई आंख दिखाना रे लुंगी डांस,अंधेर नगरी चौपट राजा नाटक, तेरी मिट्टी में मिल जावां, जय हो,मल दे सूरज के मुंह पे मलाई,पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब,जलवा तेरा जलवा,जब समय होला कमजोर, तब हर कोई साथ छोड़ देला,मिट्टी की गुड़िया न समझे हमें कोई,आई लव यू मां,संदेशे आते हैं आदि कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।

महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने नाटक, एकांकी, एकल गीत व नृत्य, देशभक्ति गीत,बालगीत, राजस्थानी गीत,जागरूकता गीत आदि कार्यक्रम पेश किया। बच्चों ने स्कूल चलें हम गीत गाकर बच्चों को शिक्षा के लिए विद्यालय भेजने की अपील की।

विद्यालय परिवार द्वारा उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक मौलाना अब्दुल जब्बार फैजी ने कहा कि पहले शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ यह इलाका था। लोगों की सलाह पर इस विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा का केन्द्र खोला। उन्होंने कहा कि विद्यालय सर्वसमाज के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ समाज में गंगा-जमुनी तहज़ीब की सीख देता है।

कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया। छात्राओं ने सभी आए हुए लोगों का वेलकम वेलकम गीत से स्वागत किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य अब्दुल कयूम, सायमा परवीन, किरन गुप्ता,अब्दुल वाहिद, बब्बू खान, शफीक अहमद, राजकुमार, अफजल हुसैन, अब्दुल हमीद, रतनलाल, बलराम चौधरी, मसव्वर चौधरी, अब्दुल हफीज, प्रेमचंद, फौजिया सुनदुस,उम्मे ऐमन,नेहा गुप्ता, रुशदा कमर, रोशनी त्रिपाठी,
मोहब्बत अली, सफात हुसैन,अबू शहमा आदि सैकड़ों अभिभावक व सम्मानित लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post