

उक्त बातें कोतवाली लोटन क्षेत्र के ग्राम भिटपरा मे स्थित प्राचीन मक्ताब माहद मिफताहुल उलूम के प्रांगण मे आयोजित दो दिवसीय जलसे व वार्षिक उत्सव के मुख्य् अतिथि नेपाल से आये लमुस्लिम विद्वान मौलाना नसीम मदनी ने कही ।
समाज मे खुली हत्या कम हुआ है ।लेकिन माँ के रहम मे परदे के आण मे और पेट मे ही दवा के जरिये भूर्ण क़त्ल किया जा रहा है । जिसे ईश्वर कभी माफ़ नही करेगा । इसी के कारण समाज मे जलजला , तूफ़ान , नए नए बीमारियों के चपेट मे मानव समाज घिरते जा रहा है । लेकिन उस पर अंकुश नही लगा रहा है ।
इसी क्रम मे स्कूल के बालको द्वारा अशिक्षा पे एक नाटकीय कार्यक्रम पेश किया गया । जिसे मौजूद सरपरस्तों अभिभावकों और अन्य लोगों ने खूब सराहा । अशिक्षा से इंसान रक्षस बन जाता है । और तो और देखने मे लगेगा मानव लेकिन उसका व्यहार पशु जैसा होता है ।
- तुलसियापुर – फैसल एकेडमी महोत्सव में छात्र- छात्राओं के प्रतिभा की दर्शकों ने की खूब सराहना
- शिकायत के बाद लेखपाल ने की भूमि की पैमाइश, भूमि के बगल गिराई जा रही थी मिट्टी