

शिकायत का संज्ञान लेते ही उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने त्वरित कब्रिस्तान की गाटा संख्या का सीमांकन करने के निर्देश दिए। उक्त के सन्दर्भ में पैमाइश करने पहुँचे सदर लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि शिकायतकर्ता सदर अल्ताफ हुसैन की शिकायत पर कब्रिस्तान की भूमि का पैमाइश किया गया है,|
- जीव हत्या करना पाप है , तो भ्रूण हत्या करना महा पाप और जुर्म है – मौलाना नसीम मदनी
- हल्लौर के अशरफ ने जीता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल