हल्लौर के अशरफ ने जीता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल

अभिषेक शुक्ला 

डुमरियागंज ।सिद्धार्थनगर ब्लाक खंड उमरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत हल्लौर के रहने वाले आश्रम में गाजियाबाद में चल रही युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा गोला फेंक में 12.20 मीटर दूर गोला फेंक कर कांस्य पदक जीता और अपने जिला सिद्धार्थ नगर का नाम बढ़ाया |

अशरफ युवक मंगल दल गठन के बाद खेलकूद में शामिल होकर पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के खेल के प्रति लगन के साथ कड़ी मेहनत के बाद पहली बार में राज्य स्तरीय खेलकूद में पदक लाने में सफल हुए |

युवक मंगल दल अध्यक्ष यामीन अब्बास ने बताया कि अशरफ युवक मंगल दल गठन के बाद काफी सक्रिय रहे यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है आने वाले दिन में अशरफ राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाएंगे इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी श्री राम प्रताप सिंह वाह देवेंद्र पांडे जी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री राघवेंद्र पाल जी संदीप चौधरी जी बलवंत कुमार ग्राम प्रधान हल्लौर ताकि बृजेश समाजसेवी महापूजा राशिद कप्तान बबलू सर संजीव कुमार संजय कुमार अग्रहरी मोहम्मद आदि ने बधाई दी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post