विद्युत क्रमचारियों की हड़ताल से सैकड़ों गाँव अँधेरे में

बुद्विधवार को विद्द्युयुत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे इस दौरान कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा हाइडिल तिराहे से अपनी मांगों को लेकर सिद्धार्थ चौक तक मशाल जुलूस निकाला और पुन हाइडिल तिराहे पर समाप्त किया गया शनिवार तक हड़ताल पर रहेंगे विद्युत कर्मचारी 

तौहीद खान सिद्धार्थनगर

विद्युत कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर नारेबाजी के साथ सड़क पर निकलें विद्युत कर्मचारी। हाथों में जलता हुआ मशाल लेकर विद्युत कर्मचारियों ने खोला मोर्चा।। ऊर्जा मंत्री के खिलाफ विद्युत कर्मचारियों ने सड़क पर उतर कर की नारेबाजी।15 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले निकाला मशाल जुलूस।।जिला मुख्यालय के हाइडिल तिराहे से निकाला गया मशाल जुलूस। इस दौरान हजारों की संख्या विद्युत कर्मी रितेश यादव ,आशुतोष अग्रहरी ,सत्येन्द्र ,अनिल यादव , राधेश्याम ,रब्बे ,प्रमोद ,अवधेश , राजेश ,उपेन्द्र बाबा ,महेश ,सुरेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद  रहे |

विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल पर होने से क़स्बा शोहरतगढ़ में भी वार्ड न० १०और 11 में कल से बिजली नहीं होने से  वार्ड वासियों में रोष है |

बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूस से निर्बाध रूप से कसबे की बिजली बहाल करने पर समाज सेवी व नेता रवि अग्रवाल ने भी बिजली विभाग को घेरा उन्होंने कहा कि आम जनजीवन में बिजली एक अंग बन चुकी है प्रमुख आवश्यकताओं में होने के कारण बिना बिजली के जीवन बेमानी है विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बराबर बहाल रहे यह भी आवश्यक है रही विद्युत क्रमचारियों के अधिकार की बात तो वह अपनी लड़ाई सरकार से लडें लेकिन जनता को कष्ट न दें |

बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से  जारी रखने को लेकर जिला पंचायत सदस्य इज़हार अहमद ने बताया कि झकहिया ,पचपड़वा,सेमरा ,
केसर ,बैरिहवा ,परसा ,सिसवा सहित दर्जन भर गाँव में बिजली न रहने  से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है | उपरसे इस गर्मी के सीजन में मछरों का अत्नक भी चरम पर है |

विकास खंड शोहरतगढ़ अंतर्गत ग्राम गजहड़ा , लेदवा , महथा , मडवा ,अतरी सहित एक दर्जन से अधिक गाँव की आपूर्ति बाधित रही ग्राम प्रधान प्र यार मोहम्मद  खान ने अधिकारियों से अपील की है कि विद्युत व्यवस्था को निर्बाध रूप से चालू कराया जाये |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post