Skip to content
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। शासन के निर्देश के क्रम में सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वार गत माह पूर्व माध्यमिक, माध्यमिक, एवं राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किए जाने हेतु चित्रकला, निबन्ध लेखन, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिताओं में सफल प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। और पुरस्कार राशि सम्बन्धित छात्र छात्राओं के बैंक खाते में भेज दिया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार चौबे ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बालमन में सड़क सुरक्षा के प्रति जो जागरूकता उत्पन्न होगी वह जीवन पर्यन्त कार्यशैली में भी दिखेगी। इसलिए बच्चों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ऐसे आयोजन, आयोजित किए जाते हैं। और उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाता है।
चित्रकला कार्टून, निबन्ध लेखन, क्विज सहित क्रमशः प्रत्येक तीनों प्रतियोगिताओं में राजकीय महाविद्यालय के कुल 09 छात्र छात्राओं के बैंक खाते में क्रमशः प्रथम को 5000, द्वितीय को 3000, तृतीय को 2000, इसी तरह माध्यमिक विद्यालय के कुल 09 छात्र छात्राओं में क्रमशः 3000, 2000, 1000, एवं जिले के प्रत्येक विकास क्षेत्र से 09 पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित कुल 126 छात्र छात्राओं के बैंक खाते में क्रमशः 500, 300, 200 की धनराशि भेजने के अलावा आज एक समारोह में कुल 144 छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉक्टर विनोद बहादुर सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार चौबे, यात्रीकर अधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। तथा बच्चो को अल्पाहार दिया गया।
उक्त समारोह का संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अब्दुल अजीज, सुशील कुमार सिंह, मुस्तन शेरुल्लाह, संतोष कुमार मिश्र, उत्सव तिवारी, अवधेश सिंह, राम सेवक, वंदना, अनीता आर्या, आदि उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!