सिद्धार्थ नगर – इन्फ्लुएंजा में कोविद 19 जैसे लक्षण दिखने से जनता हलकान स्वास्थ्य विभाग की तयारियां जोरो पर
इंद्रेश तिवारी
सिद्धार्थनगर – मौसम के उतार चढ़ाव से इन्फ्लुएंजा वायरस के मामले सामने आने लगे हैं। सर्दी जुकाम व सांस में दिक्कत के चलते मरीजों को कोविड जैसे लक्षण का सामना करना पड़ रहा है। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध जिला अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन दस से बारह मरीज आ रहे हैं।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अलर्ट है और चिकित्सकों की सलाह के बाद इन्हें भर्ती करने की स्थिति कम बन रही है। वायरस के लक्षण बच्चों में अधिक दिखाई दे रहे हैं इसलिए पीआईसीयू व एसएनसीयू वार्ड में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
हालात को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। सभी स्टाफ व चिकित्सकों को मास्क लगाकर ड्यूटी करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा मरीजों- तीमारदारों को भी मास्क पहनने की अपील की जा रही है साथ ही संभावित मरीजों को सभी से अलग रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
कोविद 19 के दौरान उत्त्तर प्रदेश में पहली बार चर्चा में के जी एम यू के पूर्व रेजिडेंट डॉक्टर मोहम्मद तौसीफ न्यू स्टार हॉस्पिटल बढ़नी के एम डी ने इन्फ्लुएंजा के मरीजों की बढती संख्या को लेकर प्राइमरी स्तर पर बचाव जैसे हाथों को सेनेटाईज करना मास्क का प्रयोग और छ फीट की दूरी बरतने की सलाह दी है और साथ ही यह भी कहना है कि फ्लू हो जाने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लें |
Byte-1- डॉ सुमित मिश्रा… फिजिशियन(मेडिकल कालेज)
Byte-2- डॉ फ़ज़ल खान..चाइल्ड स्पेशलिस्ट(मेडिकल कॉलेज)