Skip to content
इंद्रेश तिवारी
विधायक विनय वर्मा इन दिनों विधान सभा सत्र के कारण लखनऊ प्रवास पर होते हुवे भी शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा क्षेत्र वासियों को अपनी संवेदना दिखाते हुवे विधानसभा क्षेत्र-302, शोहरतगढ़ के निवासी मनोज कुमार पुत्र मुनिराम, ग्राम-खानकोट, पो0-सेमरी खानकोट को मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से जोड़ों के दर्द का इलाज हेतु एक लाख पच्चीस हजार रुपए दिलाया है ।
विनय वर्मा ने अपने प्रार्थना-पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि इनका गठिया (जोड़ों का दर्द) का इलाज डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमतीनगर, लखनऊ में चल रहा है। इलाज में अत्यन्त पैसा खर्च होने के कारण इनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय हों गयीं है, जिससे यह अपना का इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं।
डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमतीनगर, लखनऊ के डाक्टरों द्वारा अनुमानित व्यय के रूप मैं 2.50,000.00 रूपया का इस्टीमेट दिया हैं, जिसे वहन करने में मनोज कुमार सक्षम नहीं है। इन्होंने अनुरोध किया है कि अपने इलाज के लिए उपरोक्त धनराशि मा0 मुख्यमंत्री जी के विवेकाधीन कोष से स्वीकृत करा दी जाये, जिससे अपना इलाज करा सके।
इसी क्रम में इसी क्रम में उर्मिला देवी पत्नी विजय भान निवासी ग्राम खुर्द अगया को कमर की हड्डी का इलाज हेतु पचहत्तर हजार रुपए दिलाया जिससे उन्हें बहुत खुशी हुई है।
error: Content is protected !!