बिजली कर्मियों की हड़ताल से गांव और और शहरों में छाया अँधेरा , आम नागरिकों को मोबाइल चार्जिंग पानी खाना बनाने की समस्या

nizam ansari 

सिद्धार्थनगर – पिछले छत्तीस घंटों से जिले में बिजली कटौती से लोगो में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के बाद बिजली कटौती से लगभग पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है। इसी कड़ी आज जिला मुख्यालय के सटे मधुकरपुर में लोग एनएच 28 पर चक्का जाम कर बिजली व्यवस्था को बहाल करने की मांग करने लगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है उन्हें पिछले तीन दिन बिजली नही मिल रही है।

शोहरतगढ़ स्थित परसिया फीडर पर भी नाराज लोगों ने  घेराव किया उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव विदयुत व्यवस्था देर रात तक बहाल नहीं हो पाई है |

आम जनता का सब्र का बांध टूट गया है जिससे उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। उनके सामने काफी परेशानी है। रात रात भर उन्हें जगना पड़ता है। वही मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन उन्हें मनाने में जुटा रहा है। एसडीएम के पहुंचने के घंटो बाद काफी मनाने के बाद लोग माने। फिर उसके बाद nh 28 पर आवागमन सुचारू हो सका। एसडीएम ललित कुमार मिश्रा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि इनकी बिजली व्यवस्था को सुचारू किया जा सके। जो कर्मचारी हड़ताल किये है उनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है। इसके लिये नये लोगों की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post