फर्नीचर के वर्कशॉप में लगी आग कीमती सोफा सेट फर्नीचर जल कर राख लाखों का हुआ नुकसान

घटना की सूचना मिलते ही मारवाड़ी समाज का कार्यक्रम छोड़कर पहुंचे समाज सेवी व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रवि अग्रवाल और मानव अधिकार परिवार के जिलाध्यक्ष नीलू रूंगटा नगर अध्यक्ष दीपक कौशल मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया और दुकान मालिक को हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिया

डॉक्टर शाह आलम / डॉक्टर इंद्रेश तिवारी

बीती रात शोहरत गढ़ तहसील कार्यालय के बगल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भारत फर्नीचर वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। रात में नींद से उठ कर कारीगर कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने पूरे वर्कशॉप को अपने जद में ले लिया। जिससे कीमती सोफा सेट फर्नीचर प्लास्टिक कुर्सियां आलमारी शादी विवाह के आर्डर का सामान जो बन कर तैयार था सब जल कर राख हो गया है।

इस अग्नि कांड में लाखों रुपयों का नुक़सान बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रदीप कुमार यादव तहसीलदार राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर लेखपाल कानून गो ने आवश्यक लिखा पढ़ी की है। अधिकारियों ने सहायता मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है। भारत फर्नीचर वर्कशॉप के मालिक नियाज़ ने बताया है कि लाखों का नुकसान हवा है।


बताते चलें की नियाज़ ग्राम गजहड़ा के निवासी है और गरीब परिवार से आते हैं कड़ी मेहनत मशक्कत कर पिछले पंद्रह सालों से इस धंधे में बने हुवे हैं दुकान में आग लगने से परिवार फिर शून्य की तरफ चला गया बहुत परेशान हैं ।