📅 Published on: March 22, 2023
अभिषेक शुक्ला
इटवा। इटवा कस्बे के पहाड़ापुर में अंदर स्थित मोड़ पर सोमवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। परिवारीजन उसका इलाज करा रहे हैं। मृतक युवक के शव को घर ले जाकर परिवारीजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।
इटवा थाना क्षेत्र के महादेव घुरहू चौराहा निवासी प्रिंस अग्रहरि (18) सोमवार रात थाना क्षेत्र के ही सरपोका गांव निवासी वसीम (18) के साथ बाइक से कहीं कुछ सामान लेने जा रहा था। पहाड़ापुर में अंदर स्थित मोड़ पर अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। घटना में प्रिंस व वसीम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में सीएचसी इटवा में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों को बस्ती जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बस्ती में प्रिंस की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कालेज भेज दिया।
गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह प्रिंस की मौत हो गई। अस्पताल से शव को घर ले जाकर परिवारीजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। उधर वसीम का परिवारीजन इलाज करा रहे हैं। उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। एसएचओ इटवा अरविंद कुमार मौर्या ने बताया कि घटना संज्ञान में है। पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।