Skip to content
अभिषेक शुक्ला
गोरखपुर। गुलरिहा पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया जो व्हाट्सएप पर पसंद कराकर असलहों की तस्करी करता था। पुलिस ने चार सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्टल, तीन तमंचा और कारतूस बरामद किया है। इन सप्लायरों को वीरु नामक बदमाश असलहा मुहैया कराता था। वीरू वर्तमान में डकैती के मामले में जेल में है। इनके द्वारा बेचे गए असलहे का इस्तेमाल गैस एजेंसी मैनेजर से हुई लूट में किया गया था। पुलिस ने उस असलहे को भी बरामद किया था। यहीं से इस गैंग का क्लू पुलिस को मिला था।
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों की पहचान गुलरिहा थानाक्षेत्र के भेलीनपुर महराजगंज निवासी तेज प्रताप साहनी, महराजगंज टोला सेवई निवासी रविन्द्र निषाद, सियारामपुर निवासी कमलेश चौहान व रघुनाथपुर निवासी दीपक यादव के रूप में हुई है। 13 फरवरी 2023 को शिवशक्ति गैस एजेंसी के मैनेजर से पांच लाख रुपये की लूट हुई थी। जिसका पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए लुटेरों को पकड़ा था और घटना में इस्तेमाल असलहे भी पुलिस ने बरामद किया था।
खुलासे के दौरान पुलिस ने असलहे के स्रोत की तलाश की तो पता चला कि जिस पिस्टल का प्रयोग लूट में हुआ है वह तेज प्रताप साहनी ने घटना के बाद पकड़े गए लुटेरे अनिरुद्ध को बेचा था।
पूछताछ में असलहा तस्करी में पकड़े गए सप्लायर तेजप्रताप ने बताया कि वह अपने साथी रविन्द्र निषाद, कमलेश के साथ मिलकर असलहा बेचता है। उसे यह असलहा चिलुआताल के शेखपुरवा निवासी वीरू सिंह उर्फ हर्ष सिंह मुहैया कराता है। तेजप्रताप ने एक पिस्टल दीपक यादव को और एक पिस्टल पूर्व में गिरफ्तार लुटेरे अनिरुद्ध को बेचा था। पुलिस के अनुसार इन तस्करों को असलहा मुहैया कराने वाला वीरू सिंह इस वक्त डकैती के आरोप में 24 जनवरी 2023 से जेल में बंद है।
error: Content is protected !!