Skip to contentनबी हुसैन
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में गांव चलो अभियान के तहत 22 मार्च 2023 को 306 विधानसभा डूमरियागज मे ग्राम कटवनध मे मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र गौतम सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल, ने कहा की बसपा की सरकार मे गरीबों होता था कल्याण अब हो रहा है शोषण सरकार अमीरों को अमीर और गरीबों को गरीब करने पर आमादा है बैठक को संबोधित करते शमीम अहमद ने कहा की बसपा की सरकार मे सर्व समाज का सम्मान होता है ।
खास कर मुसलिम समाज को सम्मान व सुरक्षा बसपा मे है मुसलिम समुदाय बड़ी संख्या में बहन जी के तरफ आसाभरी निगाहों से देख रहा , बैठक मे विरेंद्र कुमार गौतम विधानसभा अध्यक्ष, राजकुमार चौधरी विधानसभा सचिव, राजकपूर चौधरी, रामकिसुन, सोनू कुमार, चेतराम, राम सुमेर, राम चेला, दयाराम, लवकुश, तपपे प्रसाद, प्रेम कुमार, सोनू कुमार, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!