Skip to content डॉ० शाह आलम
बुद्धवार को अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में पुलिसकर्मियों के बच्चों व पुलिसकर्मियों के लिये एक नव निर्मित क्रिकेट ग्राउन्ड का फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस कर्मियों व परिवारजन के लिये पुलिस लाइन्स में एक नवनिर्मित क्रिकेट ग्राउन्ड का निर्माण कराया गया । महोदय द्वारा बताया गया कि पुलिस लाइन में स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड के बन जाने से पुलिसकर्मी खेल के लिए प्रोत्साहित होगें तथा जनपदीय पुलिस क्रिकेट टीम द्वारा नियमित अभ्यास किया जायेगा |
और समय-समय पर पत्रकार बन्धुओं सहित विभिन्न टीमो के साथ मैचों का आयोजन किया जायेगा । इस अवसर पर सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, क्षेत्राधिकारीगण, भूतनाथ गुप्ता, प्रतिसार निरीक्षक चन्दन कुमार, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!