स्वयंसेवक अपने लक्ष्य एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे- डॉ0 अरविंद कुमार सिंह

निज़ाम अंसारी 

शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास से आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ नगर की अध्यक्षा श्रीमती बबीता कसौधन के पुत्र एवं प्रतिनिधि श्री सौरभ गुप्ता थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ0 अरविंद कुमार सिंह ने की l मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र – छात्राओं को शुभाशीष दिया तथा उत्साहवर्धन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने एवं लक्ष्य निर्धारित करने को कहा l

कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 अरविंद कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी स्वयंसेवकों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होने का आवाहन किया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना और वंदना से हुआ l अनेक स्वयंसेवक जैसे आनंद ज्योति गिरी, अर्चिता रावत, शिवकुमार विश्वकर्मा, आशुतोष मिश्रा, शैलेश नाथ पांडे, आशुतोष यादव, स्वाति मिश्रा, अजय, रूबी मिश्रा, प्रदीप कुमार भारती, रविंद्र चौधरी, नसरीन बानो आदि ने कविता, देश भक्ति गीत, भजन प्रस्तुत किया l कार्यक्रम के अंत में लक्ष्य गीत- उठे समाज के लिए उठे उठे उठे— का गायन किया गया l

प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राम किशोर सिंह ने सात दिवसीय विशेष शिविर में किए गए कार्यों को बताया तथा धन्यवाद ज्ञापन किया l कार्यक्रम में डॉ0 धर्मेंद्र सिंह, डॉ0 सत्य नारायण दास, डॉ प्रियंका चंद्रा, श्री प्रवीण कुमार, श्री इंद्रदेव वर्मा, श्री रत्नेश सोनी, श्री अश्वनी सिंह, श्री मनीष, श्री अभिषेक, विनोद आदि शिक्षक- शिक्षणेत्तर बंधुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही l कार्यक्रम का संचालन शैलेश नाथ पांडे, आनंद ज्योति गिरी, अर्चिता रावत एवं शालिनी वर्मा ने किया l

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
21:47